आकर्षक साज-सज्जा के साथ निकाला गणगौर विसर्जन जुलूस

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के दुर्गा चौक से शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गणगौर विसर्जन जुलूस आकर्षक साज-सज्जा के साथ निकाला गया।अग्रवाल समाज व राजस्थानी महिला मंडल द्वारा निकाले गए विसर्जन जुलूस में डीजे के धुन पर महिलाओं ने जमकर डांस किया। पारंपरिक वेशभूषा व परिधान में महिलाएं नजर आई।

जुलूस के दौरान महिलाओं द्वारा गणगौर सजावट सहित अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत-संगीत व नृत्य के साथ गणगौर का विसर्जन किया। दुर्गा चौक से प्रारंभ हुआ जुलूस गिरजा कुंड, नेहरू रोड, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड होते हुए दलसागर तालाब के घाट पर समाप्त हुआ।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अनुसार नवविवाहित बहू-बेटियों द्वारा राजस्थानी परपंरा व संस्कृति अनुसार 16 दिनों तक गणगौर की स्थापना कर पूजन किया जाता है।  इस दौरान महिलाओं की कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।24 मार्च शुक्रवार को पारंपरिक रूप से गणगौर विसर्जन का जुलूस बाजे-गाजे के साथ निकाला गया।

अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की मौजदूगी में गणगौर का विसर्जन दलसागर तालाब के बस स्टैंड घाट में कराया गया। इससे पहले दुर्गा चौक स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में गणगौर सजाकर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान नवविवाहित बेटियों व बहूओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.