21 मई से होगा बड़ी ज्यारत के उर्स का आगाज़

23 मई को होगा कव्वाली का शानदार मुकाबला

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 मई को हजरत मियां मोहम्मद शाह वली (र.ह.अ.) बड़ी ज्यारत वालों का सालाना 47 वा उर्स बड़े ही अजीमों शान ढंग से मनाया जाएगा।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रवक्ता के द्वारा बताया गया की उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी सोहेल पाशा होंगे वही सज्जादा नसीन इमरान पटेल सरपरस्त होंगे वही हाजी शमी अंसारी उर्स कमेटी के सरपरस्त होंगे। विदित हो कि बड़ी ज्यारत की दरगाह सर्वधर्म सदभाव के लिए जानी जाती है इस दरगाह में पूरे वर्ष भर हर धर्म के लोगों का तांता लगा रहता है। बड़ी ज्यारत की दरगाह छोटा अजमेर शरीफ के नाम से भी जानी जाती है।

सिवनी जिले में आयोजित होने वाले जिले के सबसे बड़े उर्स की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। 21 मई से दरूद ख्वानी, मिलाद शरीफ के साथ उर्स का आगाज होगा, 22 तारीख को महफिल ए शमा का आयोजन बाद नमाज इशा के होगा वही फजर की नमाज के बाद परचम कुसाई की रस्म अदा की जायेगी वही 23 मई को देश और विदेश के नामी कव्वाल नीले खान चंडीगढ पंजाब व शब्बीर सदाकत हुसैन चित्तौडगढ़ राजस्थान कव्वाली की शानदार प्रस्तुती देंगे विदित हो कि दोनों ही कव्वाल न केवल हमारे देश में लोकप्रिय है बल्कि विदेशों में भी दोनों कव्वालों के नाम जाने पहचाने जाते है  इन दोनों कव्वालों की अनेकों कव्वालियां पूरे देश में लोकप्रिय है। बड़ी ज्यारत में आयोजित होने वाले उर्स के कमेटी के अध्यक्ष हाजी सोहेल पाशा, इमरान पटेल, हाजी शमी अंसारी सहित तमाम बाबा के चाहने वालों ने लोगों से उर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।

चंदा नही लिया जाएगा

बड़ी ज्यारत उर्स कमेटी के अध्यक्ष सोहेल पाशा ने बताया कि बड़ी ज्यारत के उर्स में किसी भी प्रकार का कोई चंदा नहीं लिया जाएगा यदि कोई व्यक्ति उर्स के नाम से चंदा मांगता है तो तुरंत इसकी सूचना अध्यक्ष को दे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.