(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बतया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा हाईस्कूल/ हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष- 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 25.05.2023 को अपरांह 12.30 बजे घोषित कर दिया गया हैं, जिसमें सिवनी जिले हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम निम्नानुसार रहा:- हाईस्कूल में दर्ज नियमित छात्र-छात्राओं का 68.26 % एवं स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं 20.16 % परीक्षा परिणाम रहा। इस प्रकार जिले में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम कुल 59.29 % रहा।
मंडल द्वारा जारी प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में जिले के तीन छात्र क्रमश: भावास एकेडमी घंसौर की कु.श्रेया अग्रवाल ने 97.80 % अंक एवं सरस्वती शिशुमंदिर केवलारी के ओमप्रकाश राजपूत ने 97.80 % अंक अर्जित कर छटवा स्थान तथा शास.उ.मा.वि.बालक छपारा के सुधांशु चौकसे ने 97.40 % अंक अर्जित कर आठवा स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह मंडल द्वारा जारी जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में शास.उ.मा.वि.छपारा की कु. इशिता चौरसिया ने 96.80 %, भावास एकेडमी घंसौर की कु. रानी कुशवाहा ने 96.80 %, शास.हाईस्कूल गंगेरूआ की कु.प्रेरणा चौधरी ने 96.80 % एवं शास.ए.जे.के.हाईस्कूल गनेशगंज की कु.श्रुति सोनी ने 96.80 % अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह मिशन इंग्लिश उ.मा.विद्यालय सिवनी के रूपक लखेरा ने 96.60 % अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा शास.हाईस्कूल पोनिया के निखिल तांडेकर ने 96.40 % अंक अंर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम-
जिले में हायरसेकेण्डरी परीक्षा में दर्ज नियमित छात्र-छात्राओं का 62.82 % एवं स्वाध्यायी के छात्र-छात्राओं का 24.77 %, इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 57.16 % रहा।
मंडल द्वारा जारी प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में जिले के एक छात्र हर्ष गोल्हानी शासकीय उ.मा.वि.बालक धूमा ने 96.20 % अंक अर्जित कर सातवा स्थान प्राप्त किया, वहीं मंडल द्वारा जारी जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में शास.उ.मा.वि.बा.खैरापलारी की नाजरीन कुरैशी ने 94 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, श्रीराम आदर्श विद्यालय डूण्डासिवनी के अमित कटरे ने 96.60 % अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के सत्यम सनोड़िया ने 93.20 % तथा शा.उ.मा.विद्यालय गंगेरूआ के आशीष पंचेश्वर ने 93.20 % अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी छात्र/ छात्राओं, अभिभावकों एवं संबधित प्राचार्य /शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने-अपने प्रयास अनुसार परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में ऐसे विद्यार्थी जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अपेक्षा अनुरुप कम अंक आयें हो तो वे हताश न हो और भविष्य में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिये और अधिक प्रयास जारी रखें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.