(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा 21 जून 2023 में ”वासुदेव कुटुंबकम के लिए योग” की थीम पर वृहद 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, रेड क्रॉस समिति एवं नगर पालिका सिवनी के संयुक्त तत्वाधान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार 21 जून को प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित फुटबॉल ग्राउण्ड में जिलास्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के माध्यम से सामान्य योग अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की सभी संस्थाओं और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आयुष ग्राम में भी 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित कर योगभ्यास किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों, विभागाधिकारी- कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., विभिन्न योग संस्थान एवं आम जनों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिलास्तरीय विश्व योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
आमजन से म.प्र.योग आयोग की लिंक https://vimarsh.mp.gov.in/yog/default.aspx में जाकर अधिक से अधिक संख्या में आनलाईन पंजीयन कर, अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं। पंजीयन नंबर टाइप करने पर 21 जून 2023 को संबंधित व्यक्ति का म.प्र.योग आयोग द्वारा जारी ई-प्रमाण पत्र जनरेट हो जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.