आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य कार्यक्रम कार्बेट टाइगर रिजर्व उत्तराखंड में होना है।

राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त टाइगर रिजर्व स्तर पर जुलाई 2023 के प्रथम सप्ताह में स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली चित्रकला (पेंटिंग) का प्रदर्शन कार्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रम के दौरान किया जावेगा।

इसी तारतम्य में पेंच टाइगर रिजर्व, के अंतर्गत सिवनी एवं छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी समुदाय के लोगों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आदिवासी समुदाय के सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में इच्छुक कलाकार 05/07/2023 तक कार्यालय क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अथवा कार्यालय सहायक वन संरक्षक छिन्दवाड़ा क्षेत्र छिन्दवाड़ा में साईज 18 इंच बाई 24 इंच  या 15 इंच बाई 27 इंच या समकक्ष आकार की ड्राइंग शीट पर वॉटर कलर या पोस्टर कलर पेंटिंग जो कि आदिवासी जीवन शैली में हो या आदिवासी कला, संस्कृति को दर्शाती हो तैयार कर जमा कर सकते हैं। पेंटिंग स्वयं के द्वारा तैयार की जानी आवश्यक है एवं सभी प्रतिभागी इस बाबत् प्रमाण-पत्र भी चित्रकला के साथ संलग्न करेंगे तभी चित्रकला को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जावेगा। जमा की गई चित्रकला में से 25 सर्वश्रेष्ठ चित्रकारों को सदर कार्यालय सिवनी आंमंत्रित किया जाकर द्वितीय चरण में समक्ष रहकर चित्रकला चित्रित करनी होगी। द्वितीय चरण में सम्मलित प्रतिभागियों में से विजेताओं का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी द्वारा पृथक से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने विजेताओं को क्रमशः राशि 5001, 2501, 1501 तथा अन्य 10 श्रेष्ठ चयनित चित्रकला को 1001/- रूपये प्रति विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से पुरूस्कृत किया जायेगा।

द्वितीय चरण में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को अपने निवास स्थान से प्रतियोगिता स्थल कार्यालय क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी आने-जाने का बस/स्टेशन  से या़त्रा किराया का भुगतान कार्यालय द्वारा किया जायेगा जिस हेतु या़त्रा टिकिट प्रस्तुत करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये श्रीमती रफीका बी खान मोबाईल नंबर 9424794145 पर संपर्क किया जा सकता है।