10 से 14 तक होगा कक्षा 4 से 8 के बच्चों का बेसलाईन टेस्ट

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम धारा 24 अंतर्गत सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों की मूलभूत दक्षताओं का आंकलन करने हेतु 10 से 14 जुलाई 2023 तक बेसलाईन टेस्ट लिया जाना है।

बेसलाईन टूल के आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय की दक्षताओं का आंकलन कर बच्चे के दक्षता स्तर में सुधार किया जाएगा। 14 जुलाई 2023 के पश्चात प्रवेशित बच्चों का प्रवेशित दिनांक को ही बेसलाईन टेस्ट लिया जावेगा। दक्षता संबंधित बेसलाईन टूल जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी से 08 जुलाई 2023 को बीआरसीसी के माध्यम से समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को उपलब्ध करा जाएंगे। समस्त बीआरसीसी / बीएसी / जनशिक्षक एवं शिक्षक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए समय-सीमा में बेसलाईन टेस्ट संपन्न करायेगे। साथ ही प्राप्त परिणामों का विश्लेषण कर कमजोर बच्चों की दक्षताओं में सुधार करेंगे।