शांत क्षेत्र दिखने लगा अस्पताल के आसपास

 

बारात निकलने के दौरान भी हो रहा कम शोर

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। जिला अस्पताल में ऑपरेशन कायाकल्प का असर अब दिखायी देने लगा है। अस्पताल के आसपास (पेरीफेरी) को शांत क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद अब यहाँ शोरगुल में कमी महसूस की जा रही है, जिससे मरीज़ों के आराम में पड़ने वाले खलल से उन्हें निज़ात मिल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गत दिवस एक बारात यहाँ से गुज़र रही थी, इस दौरान बाहुबली चौराहे पर खड़े कुछ उत्साही युवाओं के द्वारा बारात में शामिल लोगों को अस्पताल का हवाला देकर बैण्ड बाजा धीरे बजाने का आग्रह किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आगे बताया कि जैसे ही बारात में शामिल कुछ लोगों को इस बात का पता चला कि वे अस्पताल के बाजू से गुज़र रहे हैं उनके द्वारा बैण्ड बाजा वालों को शोर न करने की हिदायत देते हुए अस्पताल की सीमा समाप्त होने के बाद इसे बजाने की बात कही गयी।

इस बात का पता जिस किसी को भी चला उसके द्वारा बारात में शामिल लोगों एवं उत्साही युवाओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी। उल्लेखनीय होगा कि कायाकल्प अभियान के दौरान अस्पताल के आसपास के वातावरण को मरीज़ों के प्रति अनुकूल बनाये जाने के प्रयास भी जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा किये गये थे। इसके साथ ही अस्पताल के आसपास के लॉन्स में भी अब डीजे का शोरगुल सुनायी नहीं पड़ने से इसकी भी अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.