अभाविप ने की कॉलेज खोलने की माँग

 

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी जिले की धनौरा ईकाई के कार्यकर्त्ताओं द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते व केवलारी विधायक राकेश पाल को धनौरा विकासखण्ड में महाविद्यालय खुलवाने के लिये ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्र के युवकों व अभाविप के पदाधिकारियों ने बताया कि धनौरा एक बड़ा विकास खण्ड है और यहाँ महाविद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थी बाहर पढ़ने के लिये मजबूर हैं। नगर अध्यक्ष अश्विन जैन ने बताया कि कई विद्यार्थियों के पास साधन की कमी व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ायी बन्द कर दी है।

धनौरा विकासखण्ड के विद्यार्थियों को केवलारी, छपारा, लखनादौन के लिये लगभग दूरी 37 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिसके कारण यहाँ के छात्र – छात्राएं अपनी पढ़ायी को पूर्ण करने में अक्षम हैं। माँग की गयी है कि विकास खण्ड धनौरा में जल्द से जल्द महाविद्यालय खुलवाया जाये जिससे छात्र – छात्रएं अपनी पढ़ायी पूर्ण कर सकें।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अश्विन जैन, नगर उपाध्यक्ष विपिन रजक, नगर एसएफएस संकेत जैन, नगर एसएफडी अक्षय जैन, नगर मंत्री अमित सोनी, नगर उपाध्यक्ष आदर्श जैन, नगर सहमंत्री राज जैन, नगर तकनीकी प्रमुख सावन बघेल, नगर उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, सहमंत्री आशिफ खान, विद्यालय प्रमुख हिमाशु सेन, विद्यालय अध्यक्ष आदित्य यादव, विद्यालय मंत्री यश बकोड़े, विद्यालय एसएफएस आकाश नामदेव, व कार्यकारणी सदस्य शिवम शाक्यवार, नितिन डोंगरे, महेश शाक्यवार, हरिदास व समस्त आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य व नगरवासी उपस्थित थे।