डकैती की योजना बनाते आरोपी धराये!

 

कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू, रॉड व एक वाहन जप्त

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने चार बालिग और एक नाबालिग आरोपी को डकैती की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। संभावना जतायी जा रही है कि इन आरोपियों के द्वारा पूर्व में सिवनी में एटीएम काटकर आठ लाख पचहत्तर लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एक अंर्तराज्यीय गिरोह के सदस्यों के द्वारा जनवरी माह में छिंदवाड़ा रोड पर एटीएम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद एक बार फिर सिवनी में वारदात की तैयारी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि यह गिरोह सिवनी में डकैती डालने के उद्देश्य से शस्त्रों से लैस होकर सिवनी पहुँचा था। मुखबिर सूचना के आधार पर इन्हें पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से कट्टा, जिन्दा कारतूस, चाकू, रॉड और एक वाहन जप्त किया गया है जो संभवतः एटीएम काटकर चोरी करने वाली घटना के समय भी प्रयुक्त किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 एवं 11 फरवरी की दरमियानी रात में नगर कोतवाल को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ लोग जो भाषा और पहनावे से सिवनी या आसपास के प्रतीत नहीं हो रहे थे, वे हथियारों से लैस होकर नगर की गल्ला मंडी के प्रांगण में डकैती की योजना बना रहे हैं।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं सिवनी की एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा को दी गयी। इस सूचना पर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी डूण्डा सिवनी अमित विलास दाणी, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा कमलेश चौरिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को टीम बनाकर स्टॉफ के साथ सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने के लिये निर्देशित किया गया।

निर्देश पाकर तत्काल तीनों निरीक्षकों एवं स्टॉफ के साथ गल्ला मंडी में दबिश दी गयी, जहाँ आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपियों से जप्त की गयी सामग्री में 02 देशी कट्टे, 01 जिंदा कारतूस, 01 धारदार चाकू, 01 रॉड एवं स्कॉर्पियो वाहन क्रमाँक एच.आर. 72 बी 1717 तथा अन्य सामानों में मोबाइल आदि जप्त किये गये। जप्त स्कॉर्पियो वाहन का उपयोग पूर्व में छिंदवाड़ा रोड स्थित एटीएम को 12 एवं 13 जनवरी को अज्ञात आरोपियों के द्वारा एटीएम को काटकर चोरी किये जाने में प्रयोग किया गया था।

ये आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में : मुबारिक पिता इस्सार निवासी गुरूग्राम, फारूक पिता अलीजान निवासी मेवात, मुबारिक खान पिता दाऊद खान निवासी नूह. मुबारिक पिता वली मोहम्मद निवासी पलवल तथा नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुबारिक (35) पिता इस्सार निवासी ग्राम सतलका, तहसील सोहना जिला गुरूग्राम (हरियाणा) से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 12 एवं 13 जनवरी की रात छिंदवाड़ा रोड स्थित एटीएम कटिंग की घटना कारित करना कबूल किया गया।

इसके अलावा उसी प्रकार की अन्य घटना को कारित करने के लिये सिवनी में आना बताया गया। आरोपी मुबारिक (सतलका) के द्वारा बताया गया कि स्कॉर्पियो वाहन से वे लोग हरियाणा से एटीएम कटिंग करने के लिये आये थे और उसी वाहन से वे लोग आये हुए हैं। पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर लिया गया है। आरोपियों से एटीएम काटने की घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पेट्रोल पंप लूटने की बना रहे थे योजना : गिरफ्तार किये गये 05 आरोपियों के द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनायी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा गल्ला मंडी में दबिश दी गयी। पुलिस की 03 पार्टियों के द्वारा इन आरोपियों को घेरकर, उन्हें अपने हथियार जमीन पर रखकर सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी। चारों ओर से अपने आप को घिरा हुआ पाकर आरोपियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे सफल नहीं हो सके। मौके पर उपस्थित सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।