आचार्य महामण्डलेश्वर ने की स्व.तिवारी को श्रृद्धांजलि अर्पित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। निरंजनी पीठ के आचार्य महा मण्डलेश्वर श्रीमंत प्रज्ञानानन्द महाराज ने धर्म सम्राट जगद्गुरु शंकराचार्य के परमशिष्य, श्री विद्या के परम साधक, सहज एवं ब्रह्मनिष्ठ, मातृधाम के प्रभारी रहे, गुरु के समर्पित सेवक स्व.गौरी शंकर तिवारी को निज निवास द्वारका नगर सुदामा कुटी पहुँचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व.गौरी शंकर तिवारी गुरु सेवा में सदा अग्रणी रहे, गुरु के सच्चे भक्त रहे और सारा जीवन ही गुरु चरणों की सेवा में समर्पित किया। श्री तिवारी विद्वत होते हुए भी अत्यंत सहज सरल थे और श्री विद्या साधना सदा रत रहे। उनके ऊपर भगवती पराम्बा श्री ललितेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की विशेष कृपा थी।

आचार्य महामण्डलेश्वर ने स्व.गौरी शंकर तिवारी के पुत्र प्रशांत तिवारी, संजय तिवारी अजित तिवारी, विजय तिवारी सहित सभी परिवारिक जनों से भेंट की। इस अवसर पर गुरु परिवार के राजेंद्र नेमा, प्रमोद शर्मा, भरत लाल सनोडिया, जी.पी. भार्गव, आर.के. तिवारी, शेषमणि पांडे, दुर्गेश सनोडिया, ईश्वरी लाल सनोडिया, सुधीर तिवारी, सुनील तिवारी, जगन्नाथ सनोडिया सहित द्वारका नगर के निवासी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि 03 मार्च 2018 को पंडित गौरी शंकर तिवारी का देहावसान हो गया था। उनकी द्वितीय पुण्य तिथि पर अनेक गुरु भक्तों ने उपस्थित होकर उनके निवास स्थान पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.