पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कायमी, फिर करेंगे गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। पीड़ितों के कथनानुसार उन पर तेजाब फेंके जाने की घटना सोमवार की है। इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामला कायम किया जायेगा। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। उक्ताशय की बात छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती द्वारा समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही गयी।
छपारा पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ग्राम चंदौरीकला निवासी प्रमोद ठाकुर, बीते सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे, ग्राम सागर निवासी मालीराम (80) पिता गंभीर चौहान और सालिकराम (70) पिता दीपचंद को अपने वाहन में बैठाकर समीप ही स्थित एक अन्य गाँव में घुमाने के लिये ले गया था।
सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान मालीराम और सालिकराम को लेकर प्रमोद ठाकुर रामगढ़ के जंगल की ओर चला गया जहाँ प्रमोद ने उन दोनों से शराब पीने के लिये कहा। इसके साथ ही प्रमोद ठाकुर ने मालीराम और सालिकराम की पिटाई डण्डे से करना आरंभ कर दिया। मालीराम और सालिकराम ने प्रमोद से पूछा भी कि उनकी पिटाई क्यों की जा रही है लेकिन प्रमोद ठाकुर के द्वारा उनके सवाल का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रमोद ठाकुर सिर्फ पिटाई करने से ही नहीं माना और उसने अपने पास रखे तेजाब को भी मालीराम के पैर पर उड़ेल दिया। इससे मालीराम का पैर गंभीर रूप से झुलस गया। इस तेजाब के कुछ छींटे सालिकराम पर भी पड़े। इस घटना की अजीबो गरीब बात यह रही कि पिटाई करने के बाद प्रमोद ठाकुर ने दोनों पीड़ितों को वापस उनके घर ले जाकर छोड़ दिया। मालीराम के पास पाँच हजार रूपये होने की बात भी कही जा रही है, जो घटना के उपरांत उनके पास नहीं मिले।
सूत्रों की मानें तो इसके बाद दोनों ही बुजुर्गों को उनके परिजनों के द्वारा अगली सुबह उपचार के लिये जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अस्पताल में भी मालीराम पत्ते की तरह कांपता रहा। ब्रहस्पतिवार को दिन में लगभग 11 बजे मालीराम ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
इस संबंध में बण्डोल थाना प्रभारी ने चर्चा के दौरान कहा कि यह मामला छपारा थाना क्षेत्र का है इसलिये छपारा के थाना प्रभारी ही इस मामले में विस्तार से जानकारी दे पायेंगे। उधर, छपारा थाना प्रभारी से जब चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें मर्ग डायरी नहीं मिली है, जब मर्ग डायरी उन तक पहुँचेगी उसके बाद ही वे इस मामले में प्रकरण कायम कर पायेंगे। छपारा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर इस मामले में विवेचना आरंभ कर दी गयी है।
ज्ञातव्य होगा कि पिछले दिनों एक संदेही की पूछताछ के दौरान भागते समय चोट लगने से हुई मौत से छपारा पुलिस चर्चाओं में आ गयी थी। इसके बाद छपारा थाना प्रभारी को हटाया गया था। नवागत थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में ही बतायी जा रही है। घटना सोमवार को घटित हुई और उसके बाद आरोपियों के नाम सामने आने के बाद भी छपारा पुलिस के द्वारा अब तक कार्यवाही किये जाने की बजाय मर्ग डायरी का ही इंतजार किया जा रहा है!
मामला जाँच में है. मर्ग डायरी आने के बाद कायमी की जाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी.
नीलेश परतेती,
थाना प्रभारी, छपारा.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.