काँग्रेस में नयी पीढ़ी को आगे लाने से हिचकिचाते दिख रहे जिला स्तरीय नेता!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। जिले में सियासी दलों में दूसरी पंक्ति के नेताओं को दो तीन दशकों से तवज्जो नहीं दिये जाने से सियासी दलों में काँग्रेस और भाजपा की दूसरी पंक्ति में नेत्तृत्व के गुण तैयार नही ंहो पा रहे हैं। इसका साक्षात उदाहरण लगभग डेढ़ दशकों से जिला का मंत्री विहीन होना माना जा सकता है।
भाजपा के एक नेता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा के अंदर कुछ हद तक दूसरी पीढ़ी को तैयार करने में कुछ हद तक प्रयास किये गये हैं, पर इसके बाद भी भाजपा में भी नयी उमर के नेताओं का स्पष्ट अभाव साफ दिखायी दे रहा है। भाजपा के शासन काल में महाविद्यालयों की जन भागीदारी समिति के अध्यक्षों के पद पर नये नेताओं की बजाय उमरदराज हो रहे नेताओं का कब्ज़ा इसका उदाहरण माना जा सकता है।
इधर, काँग्रेस के अंदर चल रहीं चर्चाओं पर अगर यकीन किया जाये तो भाजपा का अनुसरण काँग्रेस के नेताओं के द्वारा भी करना आरंभ कर दिया गया है। काँग्रेस के द्वारा भी नवोदित नेताओं को जन भागीदारी समितियों में अपेक्षाकृत कम ही स्थान दिया गया है।
काँग्रेस के अंदरखाने से छन-छन कर बाहर आ रहीं खबरों पर अगर यकीन किया जाये तो गर्ल्स कॉलेज़ की जन भागीदारी के अध्यक्ष पर पर शिव सनोडिया और स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आनंद पंजवानी के मनोनयन के बाद भी काँग्रेस में शांति ही पसरी रही।
काँग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता और काँग्रेस के सिपाही पंकज शर्मा पिछले कई महीनों से काँग्रेस में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उनके द्वारा अनेक कार्यक्रमों में शिरकत भी की जा रही है।
उक्त नेता की मानें तो काँग्रेस के आलंबरदारों को इस तरह के नेत्तृत्व वाले गुण जिन नेताओं में हैं, उनका मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ाना चाहिये। वर्तमान में पंकज शर्मा राजस्थान के जयपुर में धमाल मचाये हुए हैं। काँग्रेस के प्रवक्ताओं को कम से कम उनके कार्यक्रम और वहाँ के फोटो मीडिया को जारी करना चाहिये, किन्तु ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.