जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले के विकासखंड लखनादौन में जन सहयोग से आयोजित हुई गतिविधियां

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन-अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में-जलस्त्रोतों तथा नदी, कुंओं, तालाबों, बावड़ियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही इस अभियान जनसमुदाय को जोडने के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनअभियान परिषद द्वारा विकासखंड लखनादौन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ आज निर्धारित मोहगांव खुर्द, औरापानी पंचायत में जल संरक्षण हेतु जनजागरुकता संगोष्ठी,ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित होने वाले लिंच पैड टैंक हेतु भूमि पूजन कार्य एवं तालाब गहरीकरण कार्य हेतु श्रमदान किया गया साथ ही अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन कार्य किया गया।

इस कार्य में ग्रामवासियों,क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन से विकासखंड समन्वयक श्रीमती रीता वर्मा श्रीवास्तव पंचायत के सरपंच वसंत कुमार मरावी,सचिव भरतगिरी गोस्वामी,शिक्षा विभाग से श्रुति श्रीवास्तव,महिला बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी से प्रीति पटेल,संतकुमार पटेल सरपंच, लक्ष्मीबाई द्रौपदी, सीएमसीएलडीपी छात्र सत्यांश, विपिन यादव पूर्णिमा यादव,सुरेन्द्र डेहरिया परामर्शदाता उपस्थित रहे।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.