मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड लखनादौन में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 562 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजनान्तर्गत आज लखनादौन विकासखण्ड के वन विद्यालय मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में 562 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।

इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, जनपद अध्यक्ष पार्वती डुमारी उईके, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दीपक निगम, नगर परिषद अध्यक्ष मीना गोल्हानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम श्री रवि कुमार सिहाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं वर-वधु के परिजनों की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चावल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं गई। विवाह पश्चात नवदंपतियों में प्रत्येक को 49-49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जनपद लखनादौन श्री प्रशांत उइके से प्राप्त जानकारी अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में  186 जोड़ों ने हिन्दू रीतिरिवाज, 375 आदिवासी रिवाजो से एवं 01 जोड़ों ने मुस्लिम विवाह किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए संचालित योजना के तहत आयोजित इस समारोह के दौरान वर-वधू और परिजनों में खुशी की लहर रही। परिवारजनों ने बेटी के विवाह पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से पुत्री का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो गया है। इसके लिए सभी परिवारजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.