भू माफियाओं के सामने बेबस नज़र आ रहा प्रशासन!

 

सड़कों पर हो रहा कब्जा, सरकारी भूमि को नहीं बख्श रहे भूमाफिया!

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले भर में भू माफियाओं पर कार्यवाही की धमक तो सुनायी दी, पर छपारा शहर इससे अछूता ही दिख रहा है। छपारा में किसी तरह की कार्यवाही न होने से भूमाफियाओं और अतिक्रमण करने वालों के हौसले पूरी तरह बुलंदी पर ही नज़र आ रहे हैं।

बताया जाता है कि अतिक्रमण करने वालों ने छपारा शहर में सरकारी भूमि, सड़क पर भी कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण करने वालों के द्वारा हाथ ठेला या गुमटी नहीं रखी जा रही है, वरन इनके द्वारा इस भूमि पर आलीशान अट्टालिकाएं और दुकानें बनायी जा रहीं हैं।

बताया जाता है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर लोगों ने कॉम्प्लेक्स बनाये जाकर किराये से भी दे दिये गये हैं। इतना ही नहीं मकान बनाकर इन्हें भी किराये पर चलाये जा रहे हैं। गत दिवस मिशन स्कूल के पास एक रसूखदार व्यक्ति के द्वारा निर्माण के उद्देश्य से कॉलम के लिये गड्ढे खोदे गये थे, जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को दिये जाने के बाद पटवारी के द्वारा पंचनामा बनाया गया था।

बताया जाता है कि पटवारी के द्वारा यथा स्थिति बनाये जाने की हिदायत दिये जाने के बाद भी उक्त रसूखदार के द्वारा निर्माण कार्य को जारी रखा गया। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के द्वारा भी मनमाने तरीके से निर्माण के लिये अनुमतियां दिया जाना भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

मामला मेरे से संज्ञान में अभी आया है. अभी प्रशिक्षण के चलते मैं बाहर हूँ, राजस्व दल को इस मामले को देखने के निर्देश दिये हैं. जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही की जायेगी.

नितिन गौड़,

तहसीलदार, छपारा.