(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विभिन्न माध्यमों के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण की बात सामने आ रही है। कई लोगों के साथ ही साथ अनेक प्रतिष्ठानों और अधिकारियोें के द्वारा भी समाचार पत्र कुछ दिनों तक न लिये जाने की बातें भी सामने आ रही हैं।
दैनिक हिन्द गज़ट प्रबंधन के द्वारा आम जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जब तक टोटल लॉक डाऊन चलेगा तब तक दैनिक हिन्द गज़ट का प्रकाशन स्थगित रखा जाये। समाचारों एवं ई अखबार के लिये आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर सिवनी सहित देश प्रदेश के ताजातरीन समाचार घर बैठे ही अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह आपको घर से बाहर भी नहीं निकलना होगा और कोरोना के संक्रमण से भी सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी। केंद्र, प्रदेश सरकारों के साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा आने वाले समय में स्थिति की समीक्षा के उपरांत आगे प्रकाशन का निर्णय लिया जाकर, पाठकों को इस निर्णय से अवगत करवाया जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.