बर्ड फ्लू : नहीं जारी हुई एडवाईज़री

 

 

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। सर्दी का मौसम आते ही जिले में भी साईबेरियन और अन्य प्रवासी पक्षियों की आमद आरंभ हो जाती है। ये प्रवासी पक्षी अपने साथ तरह – तरह की बीमारियां विशेषकर बर्ड फ्लू साथ लाते हैं। सिवनी में दलसागर, भीमगढ़ सहित अन्य जलाशयों में इस तरह के पक्षियों की खासी तादाद देखने को मिल रही है।

जिला मुख्यालय के दलसागर के टापू पर लगे हरे भरे वृक्ष दिसंबर आते – आते सफेद हो जाते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि ये सफेदी और किसी कारण नहीं वरन पक्षियों की बीट के कारण आती है। बर्ड फ्लू जैसी बीमारी भी पक्षियों की बीट के जरिये ही फैलती है।

जिले भर में विदेशी परिंदों, चिड़िया, तोते आदि पालने का शगल चला हुआ है। लोगों के घरों में इस तरह के पक्षी चहचहाते दिख जाते हैं। वन विभाग की कथित अनदेखी के चलते शहर और जिले भर में इस तरह के पक्षियों की खुलेआम बिक्री जारी है। इस तरह के पक्षियों को अगर खुले स्थानों में रखा जाता है और अगर उनके पिंजरों पर बर्ड फ्लू या अन्य बीमारियों से संक्रमित पक्षी की बीट गिर जाये तो इन पक्षियों में भी बर्ड फ्लू की संभावाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

वैसे जब भी बर्ड फ्लू की बात आती है सबका ध्यान चिकन की ओर चला जाता है, लेकिन ये बीमारी चिकन खाने से नहीं होती। अगर चिकन को ढंग से पकाया गया हो तब आप मजे से चिकन खा सकते हैं। अभी तक ऐसा कोई भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है कि माँस खाने से फ्लू हुआ हो।

बर्ड फ्लू बीमारी पक्षियों से पक्षियों मे फैलने वाली बीमारी है। इससे बचाव का कोई भी टीका अभी तक नहीं बना है। वर्ल्ड हेल्थ  ऑर्गनाईजेशन (डब्लूएचओ) के हिसाब से कई सारे मामलों में एविएन इंफ्लुएंजा के वायरस ने कुछ लोगों को इंफेक्ट किया है। उन्हें ये इंफेक्शन डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कॉन्टेक्ट के चलते ही हुआ था, पर कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है कि अच्छे से पके हुए खाने से किसी को फ्लू हुआ हो।

जानकारों का कहना है कि यह वायरस तेजी से फैलता है। इंसानों में ये वायरस उनकी आँख, मुँह और नाक के जरिये फैलता है। संक्रमित पक्षियों की सफाई या उन्हें नोंचने से भी इंफेक्शन फैलता है। हालांकि ये अभी तक ज्ञात नहीं है कि ठीक से पकाये गये नॉनवेज फूड से भी वायरस फैलता है या नहीं।

क्या करें, क्या न करें : मृत या बीमार पक्षियों को न छुएं। बर्ड फ्लू एरिया में नॉनवेज से दूर रहें। नॉनवेज साफ सफाई वाली शॉप या हॉटल से ही लेकर खायें।

बर्ड फ्लू के लक्षण : पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, लगातार नाक बहना, मसल्स में दर्द होना, दस्त लगना, गले में सूजन आना, जी मिचलाना आदि हैं। इस तरह के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.