(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। शराब के नशे में बाईक चला रहे एक युवक को घायल होने की स्थिति में जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया है।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के बारापत्थर निवासी कमलेश (29) पिता भगत सिंह जब नशे में धुत्त होने के बाद बाईक का चालन कर रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होने के कारण शुक्रवार की रात वे बाईक से नीचे गिरकर घायल हो गये। घायल कमलेश को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है।