सर्वे में ध्यान रहे किसान है अन्नदाता : डॉ.बिसेन

 

सांसद ने ओला प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर किसानों का बंधाया ढांढस

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने बुधवार को अपने निर्धारित प्रवास अंतर्गत बरघाट एवं सिवनी विधान सभा के ओला प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर फसलों, फलों एवं मकानों को हुई नुकसानी का जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित किसानों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे धैर्य रखें उन्हें उनकी नुकसानी का मुआवजा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। अगर इसके लिये आंदोलन की भी आवश्यकता पड़ी तो भाजपा पीछे नहीं हटेगी।

यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया कि सांसद डॉ.बिसेन ने अपने प्रवास अंतर्गत बरघाट विकास खण्ड ताखलाखुर्द, सिलघाट, टेटमा एवं सिवनी विकास खण्ड के ग्राम बोरिया, झिलमिली, परासिया, बेलखेड़ी, खमरिया, खिरखिरी, भाजीपानी, कलारबांकी आदि ओला प्रभावित ग्रामों के खेतों का भ्रमण किया एवं फसलों, फलों तथा मकानों की नुकसानी का जायजा लिया।

इस अवसर पर डॉ.बिसेन ने उपस्थित नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों को नुकसानी का सही आंकलन शीघ्र अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया ताकि पीड़ित किसानों को जल्दी से जल्दी शासन द्वारा मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिये, क्योंकि जरा सी चूक से पीड़ित किसान का नुकसान हो सकता है। किसान देश का अन्नदाता है। इस बात को ध्यान में रखकर ही नुकसानी का आंकलन किया जाये।

मृतकों के परिजनों से की भेंट : सांसद के निज सचिव श्री ठाकरे ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन बरघाट विकास खण्ड के ग्राम केसलई एवं पांडरवानी पहुँचे, जहाँ महाराष्ट्र के सावनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटकाखेड़ी में स्टॉप डेम में कार्य के दौरान मिट्टी धसकने से हुए मृतक के शोकाकुल परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ.बिसेन ने मृतक के परिवारों को सांत्वना राशि दी। सांसद के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता सहित अन्य गणमान्यजन और किसान शामिल थे।