सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कान्हीवाड़ा (साई)। सरस्वती शिशु मंदिर कान्हीवाड़ा का वार्षिक उत्सव गत दिवस संपन्न हुआ। शाला के इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह शामिल हुए।

विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रचार सुरेंद्र झारिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह का पुष्पहारांे से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, किया गया। शाला प्राचार्य के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं से किया गया।

स्वागत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से की गयी। तत्पश्चात शाला के छात्र छात्राओं द्वारा सुमधुर गीत संगीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कम आर्थिक उपलब्धता और ईमानदारी से आर्थिक अभाव में उच्च शिक्षा देना यहाँ के आचार्य और प्राचार्यों के द्वारा एक तपस्या से कहीं कम समझ मंे नहीं आता है।

उन्होंने कहा कि जब हम परिणाम देखते हैं प्राथमिक परीक्षा के माध्यमिक परीक्षाओं के भी तो सरस्वती शिशु मंदिर का उसमंे अग्रणी नंबर होता है। इसी से समझ में आता है कि शिक्षा का स्तर यहाँ पर इतने अभाव व स्थिति के बावजूद बहुत अच्छा है व यहाँ से भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत बच्चों की जो रचना होती है और यहाँ से निकलकर बच्चे काफी अच्छे पदों पर योग्यता के साथ स्थान पाते हैं।