अमृत-हरित महाभियान अंतर्गत नगरवासियों से अधिक वृक्ष लगाने की अपील

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)।  मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्रों को हरित समृध्द बनाने तथा शहरी पर्यावरण सुधार को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रत्येक नगरीय निकायों में वृहद् स्तर पर पौधरोपण करने के लिये निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में सिवनी नगरपालिका को भी अधिक से अधिक मात्रा में खाली पड़ी हुई जमीन पर पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोडिया द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि उक्त अमृत हरित महाअभियान में भाग लेकर नगरीय क्षेत्र में वृक्षारोपण कर इस महाभियान को सफल बनाने में नगरपालिका प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही इस महाभियान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु नगरीय निकाय अंतर्गत रिक्त शासकीय भूमि, विद्यालय परिसर, एवं जन अभियान परिषद, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, एवं अन्य कालोनी वासियों से अपील की जाती है कि आपको सिर्फ स्थान चिन्हित कर बताना है चूंकि वृक्ष लगाने, गड्डा खोदकर देने, एवं पौधा लगाने का कार्य आपकी सहभागिता से आपके बताए गए स्थान पर नगर पालिका द्वारा स्वयं किया जावेगा।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.