शहरी आशा कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तिलक वार्ड में शहरी आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु संबंधित वार्ड में निवासरत महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 06 सितंबर तक जमा कर सकते है। आवेदन के लिए आवेदक का संबंधित मलिन बस्ती, वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा उम्मीदवार महिला का विवाहित होना आवश्यक है।

साथ ही तलाकशुदा, परित्यक्ता, विधवा, महिला को वरीयता दी जायेगी। उम्मीदवार को न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ए.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण महिला आरोग्य समिति की सदस्य, एवं स्वसहायता समूह में कार्यरत महिला को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी।

आवेदन पत्र के साथ निवास संबंधी प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की प्रति, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पास बुक, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विधवा तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रासंगिक दस्तावेज तथा अनुभव हेतु संस्था, समिति द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की प्रति लगाना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा तिलक वार्ड स्थित आंगनवाडी से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.