सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का कार्यक्रम संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सैनिकों के बलिदान को समर्पित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर एम.नासिर सेवा निवृत्त ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऐसे जवान जो देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के दौरान एवं प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते समय वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं उनके एवं उनके परिजनो के पुर्नवास के लिये अधिक से अधिक धन राशि जमा करें।

उन्होंने कहा कि इस संग्रहित धनराशि का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर राज्यपाल मध्य प्रदेश तथा गृह मंत्री मध्य प्रदेश के संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़, एसडीएम कामेश्वर चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कार्यालय कलेक्टर परिसर तथा शहर के अन्य स्थानों से एन.सी.सी. के कैडेट्स ने कुल 7885 रूपये संग्रहित किये। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान की गयी राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 – 2 के अंतर्गत आयकर से 100 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। जिले वासियों से इस पुनीत कार्य में आगे आकर सहभागिता करने की अपील की गयी है।