(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीएम एच.एस. घोरगारे ने गत दिवस सभी ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में श्री घोरमारे ने बताया कि 15 अगस्त पर्व पर खण्ड स्तरीय कार्यक्रम राजीव गाँधी मिनी स्टेडियम मंे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
ध्वजारोहण के बाद प्रतिवेदन वचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरूस्कार व मिष्ठान वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के गीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। स्टेडियम मंे पण्डाल व साउण्ड व्यवस्था सीईओ जनपद पंचायत द्वारा की जायेगी।
कार्यक्रम में विद्युत व जनरेटर की व्यवस्था सहायक यंत्री विद्युत विभाग द्वारा की जायेगी। लोक निर्माण विभाग उपयंत्री व वन विभाग के रेंजर बेरीकेट्स की व्यवस्था सम्हालेंगे।
बैठक में एसडीएम बरघाट एस.एस. घोरमारे, तहसीलदार पीयूष दुबे, बरघाट जनपद सीईओ मोनिका झारिया, बीआरसी पी.डी. नाग, सहायक यंत्री विद्युत विभाग अमित कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ बी.एल. लिल्हारे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद एसडीएम के द्वारा कार्यक्रम स्थल राजीव गाँधी मिनी स्टेडियम का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया गया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.