जनवरी में 04 तारीख के बाद फिर चलेगा सुर्खा!
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। अंग्रेजी नये साल का स्वागत भी बारिश के साथ ही हो सकता है। इसके बाद साल के दूसरे दिन भी जमकर बारिश के संकेत मिल रहे हैं। चार जनवरी को बादल छंटते ही एक बार फिर सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है। नये साल के स्वागत में बारिश के खलल के कारण लोग निराश भी नज़र आये।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आसमान पर बादलों की आमद के साथ पारे में कुछ हद तक उछाल अवश्य दर्ज किया गया है, किन्तु सर्द हवाओं के झोंकों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। नये साल के स्वागत के जश्न में लोगों को बारिश का ग्रहण नहीं भाया।
सूत्रों ने बताया कि नये साल में तीन दिनों तक बारिश के संकेत मिल रहे हैं। एक जनवरी को 05 मिली मीटर तो दो जनवरी को 22 मिली मीटर पानी गिरने के संकेत सूत्रों ने दिये हैं। 04 जनवरी के बाद एक बार फिर हवा का रूख बदलेगा, जिसके बाद सर्दी का प्रकोप आरंभ होगा। सूत्रों ने कहा कि 07 जनवरी के बाद एक बार फिर बर्फीली हवाओं से निज़ात मिलने की उम्मीद है।
नये साल के स्वागत के जश्न के लिये युवाओं ने अपने – अपने तरीके से तैयारियां कर रखीं थीं, किन्तु बारिश होने के बाद उनके उत्साह में कमी दिखायी दी। रात नौ बजते ही सड़कें सूनी नज़र आने लगीं और उसके बाद इक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर नज़र आये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.