नुक्कड़ नाटक के जरिये कर रहे जागरूक

 

 

जुआ, सट्टा, बैंक फ्रॉड आदि के संबंध में लखनादौन पुलिस का नवाचार

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। सिविल अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों को सुबह का नाश्ता और चाय देने के नवाचार के बाद लखनादौन पुलिस के द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोगों को जागरूक करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन में जबसे महादेव नागोतिया के द्वारा थाने की कमान सम्हाली गयी है उसके बाद से उनके द्वारा जुआ, सट्टा, गौकशी आदि मामलों में ठोस कार्यवाही करना आरंभ कर दिया गया है। लखनादौन पुलिस की अस्पताल में की जा रही पहल के बाद अब लोग महादेव नागोतिया को बिना आर्थिक सहयोग लिये, सच्चा अस्पताल मित्र भी कहने से नहीं चूक रहे हैं।

जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गौकशी के मामलों में कार्यवाही करने के साथ ही लखनादौन नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया द्वारा जन जागरूकता एवं बुराई से बचने के लिये एक अनोखी पहल चलायी जा रही है जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा जनमानस को जुआ, सट्टा, शराब जैसी चीजों से होने वाली हानि से बचने के लिये शहर में जगह – जगह चौक चौराहों पर लोकगीतों के माध्यम से दूर रहने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके साथ ही फर्जी बैंक कॉल के संबंद्ध में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को बाजार के मुख्य मार्ग अहिंसा द्वार से हुई तत्पश्चात बस स्टैण्ड कॉलोनी पेट्रोल पंप और घंसौर रोड में भी इसी तरह लोकगीत के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कोई भी बैंक के द्वारा आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे एटीएम नंबर, आधार कार्ड नंबर या मोबाईल पर आये ओटीपी के बारे में कभी नहीं पूछा जाता और यदि ऐसी कोई कॉल आपको आती है तो इस पर नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया के द्वारा कहा गया है कि इसके लिये उनके मोबाईल नंबर पर, उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।