बाल स्वरूप हनुमान मंदिर का पाटोत्सव कल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के प्रतिष्ठित बाल रूप हनुमान मंदिर में 13वां पाटोत्सव पर्व का आयोजन सोमवार 06 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं।

मंदिर समिति के द्वारा बताया गया कि 06 जनवरी को पाटोत्सव के साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का 73वां दण्ड सन्यास दीक्षा जयंति समारोह भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मंदिर समिति ने बताया है कि 06 जनवरी को प्रातः 05 बजे मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक प्रारंभ होगा।

इसके उपरांत पूजन, श्रृंगार एवं आरती की जायेगी। इस कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 12 बजे हवन का आयोजन किया गया है। शाम 05 बजे से महा प्रसाद के रूप में भण्डारा वितरण का आयोजन भी किया जा रहा है।

मंदिर के पाटोत्सव के इन कार्यक्रमों के पश्चात प्रतिदिन संध्या को होने वाली आरती शाम साढ़े 06 बजे प्रारंभ होगी एवं रात्रि 08 बजे महाराजश्री का पादुका पूजन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिये गुरु आश्रम की ओर से मात्र धाम के पीठ प्रबंधक पंडित धर्मवीर अजीत तिवारी उपस्थित रहेंगे। पादुका पूजन के पश्चात रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2008 में इस प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर में कुंभ अभिषेक के रूप में एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में स्वयं जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज भी शामिल रहे थे और उनके आशीर्वाद तथा सानिध्य में यह संपूर्ण आयोजन गुरु आचार्यों द्वारा ही संपन्न कराया गया था। मंदिर समिति की ओर से आगे बताया गया कि तभी से मंदिर के कुंभ अभिषेक दिवस को पाटोत्सव के रुप में मनाये जाने के साथ ही महाराजश्री के दण्ड सन्यास दीक्षा जयंति को मनाये जाने की परंपरा रखी गयी है।

मंदिर समिति ने बताया कि, पाटोत्सव के अवसर पर भण्डारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें यदि कोई भक्त स्वेच्छा से कोई सामग्री दान देना चाहता है तो वह मंदिर के दान काउंटर पर संपर्क कर सकता है। मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं और गुरु परिवार के सदस्यों से 06 जनवरी को आयोजित होने वाले उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी है।