(सादिक खान)
सिवनी (साई)। बालाघाट संसदीय क्षेत्र में सिवनी के अलावा बालाघाट जिला मुख्यालय में भी एक आयुर्विज्ञान खोले जाने की अनुमति मिल सकती है। ज्ञातव्य है कि सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए राज्य शासन के द्वारा प्रयास जारी हैं, वहीं अब केद्र शासन के द्वारा बालाघाट में मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर विचार किया जा रहा है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पिछले साल सितंबर माह में विधान सभा चुनावों की आचार संहिता लगने के पूर्व ही सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी।
सूत्रांे ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का चयन भी किया जा चुका है और निविदा की प्रक्रिया भी प्रचलन में है। यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार के खाते में था। इसके अलावा बजट भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के 72 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाकर वहां के जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज से संबध किए जाने की बात कही गई थी।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा के उपरांत बालाघाट के सासंद डॉ. ढाल सिंह बिसेन और मण्डला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा अपने अपने संसदीय क्षेत्र में एक एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव दिए जाने के बाद बालाघाट, मण्डला सहित प्रदेश में दस मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्तावों पर विचार के लिए एक बैठक गत दिवस आहूत की गई थी।
सिवनी का मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार के द्वारा खोले जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। इसके लिए भूमिपूजन भी हो चुका है और निविदा प्रक्रिया प्रचलन में है। इसके अलावा बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बालाघाट में दूसरा मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ. ढाल सिंह बिसेन,
सांसद, बालाघाट.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.