मयज़दों के कारण हो रही बैनगंगा प्रभावित!

 

 

शराब दुकानों के अहातों से निकल रहा अपशिष्ट मिल रहा पुण्य सलिला में!

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। छपारा स्थित देशी शराब दुकान से निकलने वाले अपशिष्ट को सुरक्षित निष्पादित करने की बजाय पुण्य सलिला बैनगंगा में प्रवाहित किये जाने के कारण बैनगंगा नदी प्रदूषित हो रही है।

ज्ञातव्य है कि लंबे अरसे से देशी शराब दुकान को बैनगंगा नदी तट के किनारे से हटाये जाने की माँग की जा रही है लेकिन अब तक देशी शराब दुकान हट नहीं पायी है। देशी शराब दुकान को हटाये जाने को लेकर धरना आंदोलन भी किया जा चुका है। आंदोलनकारियों न जाने किस के प्रभाव में आकर उक्त दुकान को हटने से पहले ही आश्वासन के चलते आंदोलन बंद कर दिया था। शराब दुकान बैनगंगा तट के किनारे जस के तस बनी हुई है।

बताया जाता है कि देशी शराब दुकान से शराब बेचने के अलावा उसके समीप ही अहाता भी संचालित हो रहा है, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक, डिस्पोजल, पानी के पाउच बेजा इस्तेमाल हो रहा है। ये सामग्रियां बैनगंगा नदी को प्रदूषण का शिकार बना रहीं हैं। जनपद कार्यालय से लेकर बैनगंगा नदी तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक की भरमार देखी जा सकती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पर अंकुश लगाने के लिये स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जबकि देशभर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस समस्या को लेकर कई तरह की मुहिम चलायी जा रही हैं लेकिन छपारा में इसका जरा भी असर नहीं दिख रहा है।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कचरा, नगर के अनेक स्थानों पर डिस्पोजल की शक्ल में देखा जा सकता है। क्षेत्र वासियों ने माँग की है कि देशी शराब दुकान के सामने चल रहे अवैध अहाते को बंद करवाया जाये, साथ ही डिस्पोजल से फैल रही गंदगी को हटाये जाने की माँग भी की जा रही है। अवैध रूप से संचालित हो रहे अहाते के सामने जमकर शराब परोसी जा रही है, जिससे बैनगंगा तट पर स्नान के लिये जाने वाली महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं उक्त देसी शराब दुकान के सामने से स्कूली छात्र – छात्राओं का भी आना – जाना लगा रहता है। शराब दुकान से शराब बिक्री के अलावा अहाता भी चल रहा है जिसके कारण वहाँ से गुजरने वालों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। इस ओर न तो आबकारी महकमा ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन। अब एक बार फिर नागरिकों द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है।