मकर संक्रांति पर बैनगंगा का हुआ दुग्धाभिषेक

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गौ, गीता, गंगा महामंच द्वारा स्नान दान के महापुण्य पर्व मकर संक्रांति पर बुधवार को लखनवाड़ा स्थित घाट पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बैनगंगा के पूजन के साथ 108 श्रृद्धालु भक्तांे के द्वारा दुग्धधारा से पतित पावनी बैनगंगा का अभिषेक बाबा बलवंत श्रृद्धानंद सरस्वती की उपस्थिति मे संपादित किया गया। अभिषेक के पश्चात गौ, गीता, गंगा की महाआरती की गयी।

गौ, गीता, गंगा के आघ्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए गौ, गीता, गंगा महामंच द्वारा साल भर जन जागरण हेतु अनेक प्रकल्प चलाये जाते हैं। इसी कड़ी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तरायण सूर्य के स्वागत वंदन के साथ पतित पावनी पुण्य सलिला बैनगंगा का अविरल दुग्धधारा से गौ, गीता, गंगा प्रेमी भक्तों द्वारा अभिषेक पूजन संपादित किया गया। इस अवसर पर गीता पाठ, भजन कीर्तन के साथ गौ, गीता गंगा के महत्व का प्रतिपादन उपस्थित विद्वानों के द्वारा किया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.