इस स्थानों पर बनाए जा सकते हैं बेस किचिन

खाली पड़े क्लब्स को ले प्रशासन उपयोग में

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कोरोना कोविड 19 के संभावित संक्रमण से बचने के लिए लगातार टोटल लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू के कारण शहर में लोगों की आवाजाही घरों से कम ही नजर आ रही है। इसके चलते जिला मुख्यालय के अनेक क्लब्स में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इन स्थानों को बेस किचिन के रूप में प्रशासन उपयोग कर सकता है।

जिले भर में बेसहारा, बेधर लोगों को दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय आदि भिजवाने के काम में अनेक स्वयं सेवी संगठन लगे हुए हैं। इनके द्वारा या तो खुले में भोजन बनाया जा रहा है या किसी अन्य स्थान पर इसकी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन चाहे तो जिला मुख्यालय के क्लब्स को अधिग्रहित करते हुए वहां बेस किचिन की व्यवस्था कराई जा सकती है।

जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पीछे आफीसर्स क्लब, नगर पालिका के पीछे इंडिपेंडेंस क्लब, कंपनी गार्डन में जिमखाना क्लब आदि अस्तित्व में हैं। इन क्लब्स में वर्तमान में सदस्यों की आवाजाही नगण्य ही है। इन परिस्थितियों में इन क्लब्स को बेस किचिन के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है, जहां भोजन बनाया जाकर लोगों को वितरित करने के लिए भेजा जा सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.