आठ शिक्षक गणित, हिन्दी प्रशिक्षण पाने जायेंगे भोपाल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कक्षा नवमीं के ब्रिज कोर्स के लिये गणित एवं हिन्दी विषय के जिला स्तरीय स्त्रोत विशेषज्ञ शिक्षकों का प्रशिक्षण भोपाल में होने जा रहा है।

उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि नवमीं कक्षा के गणित विषय के ब्रिज कोर्स के लिये 27 से 29 मई तक आयोजित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी में होगा।

इसमें सिवनी जिले के स्त्रोत विशेषज्ञों में सिवनी से यतीन्द्र अग्रवाल लेक्चरर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अरी, मनोज सनोडिया वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, नविता सम्भारे वरिष्ठ अध्यापक हायर सेकेण्डरी स्कूल गोपालगंज, महेश कुमार रहमतकर लेक्चरर हायर सेकेण्डरी स्कूल छपारा के नाम शामिल हैं।

इसी प्रकार हिन्दी विषय के ब्रिज कोर्स के लिये 30 मई से 01 जून तक आयोजित कार्यशाला में बुलाये गये हिन्दी विषय के स्त्रोत विशेषज्ञों की सूची में वरिष्ठ अध्यापक एस.के. अग्रवाल, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के वरिष्ठ अध्यापक वाय.के. उपाध्याय, हाई स्कूल चांवड़ी से अध्यापक माया शर्मा, शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा की अध्यापक रूचि बिसेन के नाम शामिल हैं।

गैर हाजिरी पर शिक्षकों का काटा जायेगा वेतन : लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश में कहा है कि इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का 03 दिवस का वेतन काटा जायेगा। जिले के लिये निर्धारित संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को शासन नियम अनुसार टी.ए., डी.ए. का भुगतान राज्य कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल द्वारा किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.