भूरा भगत को किया याद

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। कतिया समाज सर्किल छपारा की कार्यकारिणी की बैठक, अध्यक्ष डॉ.सतीश नाग की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस दौरान सर्वप्रथम कतिया समाज के संत भूरा भगत की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके पश्चात कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। सतीश नाग ने कहा कि संत भूरा भगत विश्व के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने साधारण से साधारण व्यक्ति के कल्याण की बात कही है। दूसरे धर्माें के प्रवर्तकों की तरह वे भी आध्यात्मिक गुरु हुए। संत भूरा भगत ने मनुष्य के वर्तमान जीवन को ही स्वर्ग बनाने का उपाय बताया।

नौ फरवरी 2020 को कतिया समाज संस्था छपारा पाँचवां युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में जो प्रस्ताव पारित किये गये उनमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच, जनपद सदस्य जिला सदस्य, पार्षद के चुनाव हेतु समाज के आवेदन पर विचार किया गया।

ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक संस्था का पुर्नगठन पर विचार विमर्श किया गया। कतिया समाज सर्किल के भवन हेतु जमीन के क्रय हेतु भी विचार किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप शिववेदी, नारायण भारद्वाज, बाबूलाल, नागेंद्र समरचंद भारद्वाज, मनोहर, सुमत लाल नागौर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.