समारोह पूर्वक मनी हरवंश सिंह की जयंति

 

 

काँग्रेस का नया कार्यालय हुआ आरंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। पूर्व त्रि विभागीय मंत्री, केवलारी विधानसभा से विधायक रहे ठाकुर हरवंश सिंह की जयंति ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के द्वारा समारोह पूर्वक मनायी गयी। इसके साथ ही ठाकुर हरवंश सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर काँग्रेस कमेटी कार्यालय का नये स्थान पर शुभारंभ भी किया गया।

सिवनी मण्डला मेन रोड पर आरंभ हुए कार्यालय में नगर एवं आसपास क्षेत्र के सभी काँग्रेसी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और उनके द्वारा स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस दौरान उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनके द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विधान सभा में कराये गये कार्याें को याद किया गया।

इसके पश्चात केवलारी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्त्ती मरीज़ों को फल बिस्किट और कंबल का वितरण ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद मोदी जिला उपाध्यक्ष कस्तूरचंद अवधिया, नगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष जैन, महिला काँग्रेस अध्यक्ष सुधा श्रीवास, रेखा द्विवेदी, साबरा खान, डॉ.एस.एस. डेहरिया, सुभाष बघेल, हरछठ सेन, रवि बघेल, कृष्ण कुमार डेहरिया, पुरुषोत्तम खेमका, बसंत अवधिया, जगतराम बघेल, बोसकुमार राजपूत, शरद तिवारी, सुनील चौरसिया, शिवराम चौरसिया, अमित तिवारी, अभय अग्रवाल, कैलाश नामदेव, चक्रेश जैन, प्रदीप राय, रोहित चौरसिया, ब्रह्मान सिंह बघेल, राकेश जैन, कौड़ीलाल रजक, श्रीकांत लखेरा, पवन पटेल, रामकृष्ण रजक, अशोक कनासिया, महेश खुरसिंगे, अंशुमन बघेल, राघव द्विवेदी, खरागराम जंघेला, शिवलाल जंघेला, दीनू बंदेवार, ओम विश्वकर्मा, आनंद तेकाम, नंदू बरकड़े, खेलेंद्र धनकरे, राकेश राजपूत, संस्कार तिवारी, प्रमोद अवधिया, जामवंत जंघेला, अब्दुल राजिक खान, राधेश्याम बघेल, प्रशांत भारद्वाज, राजा शाहू, अभिषेक विश्वकर्मा, शोएब खान, संतोष अवधिया, आनंद कौशल, संकेत ठाकुर, रामशंकर महोबिया, रफीक खान, नीलेश अवधिया, राजू मेहरा एवं क्षेत्र के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.