भाजायुमो ने काँग्रेस पर लगाया आरोप

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पूरे प्रदेश में डीज़ल, पेट्रोल के दामों में वृद्धि किये जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आंदोलन किया गया था लेकिन सिवनी जिले में एक व्यक्ति के द्वारा आंदोलन कारियों के विरूद्ध पुलिस में शिकायत किये जाने के बाद 07 लोगों पर मामला कायम कर दिया गया जो निश्चित ही असंवैधानिक है।

उक्ताशय की बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के द्वारा सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही गयी। नेताओं ने कहा कि पूर्व में सत्ता में रही भाजपा के कार्यकाल में काँग्रेस द्वारा भी अनेक मुद्दों को लेकर आंदोलन किया गया लेकिन भाजपा ने न तो आंदोलन कारियों के विरूद्ध कभी शिकायत की और न ही उन्हें सजा होने दी, लेकिन जबसे काँग्रेस सत्ता में आयी है तब से काँग्रेस के कार्यकर्त्ताओं द्वारा जो कदम उठाये गये हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे आपात काल की स्थिति निर्मित हो गयी हो।

ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बीते 24 सितंबर को कचहरी चौक सिवनी में पेट्रोल, डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के पश्चात पुलिस प्रशासन के समक्ष काँग्रेस द्वारा 07 लोगों के विरूद्ध शिकायत की गयी, जबकि इस आंदोलन में 100 से अधिक लोग शामिल थे लेकिन 07 लोगों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा भादवि की धारा 341, 435, 147, 294 एवं 506 का प्रकरण दर्ज किया गया है।

07 अक्टूबर को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पवार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस के द्वारा यह मामला द्वेषपूर्ण बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि कि भाजपा ने सत्ता में आने वाली काँग्रेस को विकास को लेकर कभी भी अवरोध पैदा करने का प्रयास नहीं किया लेकिन आमजन की मूलभूत समस्या और महंगाई को लेकर संवैधानिक तरीके से आंदोलन के माध्यम से रखने का प्रयास किया, जिसको लेकर काँग्रेस द्वारा जो कदम उठाया गया है उसकी नेताओं ने निंदा की है।

नेताओं ने बताया कि इसी के विरोध में गुरूवार 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आंदोलन जिला भाजपा कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय से रैली निकालकर किया जायेगा। इस दौरान राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत जैन, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभिलाष पांडे, नगराध्यक्ष नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर, पीयूष दुबे एवं दीपक नगपुरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपक नगपुरे ने भी अपनी बात रखी।

इन पर हुआ मामला दर्ज : भाजयुमो के 24 सितंबर को डीज़ल, पेट्रोल के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया था जिसको लेकर भाजायुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पवार, राष्ट्रीय सदस्य पीयूष दुबे, जिलाध्यक्ष जयदीप चौहान, चंदन जैन, युवराज राहंगडाले, मनोज गौतम, राहुल पाण्डे आदि शामिल थे।