आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा भी हुई संज़ीदा

 

सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले के कुछ गैर जिम्मेदार तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने तथा अपनी राजनैतिक नफरत को प्रकट किये जाने के विरुद्ध जिला भाजपा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ऐसे लोगों पर कठोर एवं निष्पक्ष कार्यवाही की माँग की है।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी एवं पूर्व सांसद श्रीमति नीता पटेरिया के नेत्तृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रहलाद पटेल, गजानंद पंचेश्वर, सुरेश भांगरे, मनोज मदन त्रिवेदी, संजय खंडाईत, शुभम राजपूत इत्यादि ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंटकर अपनी बात रखी।

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि जिले में व्याप्त शांति में कुछ गैर जिम्मेदार तत्व विष घोलना चाहते हैं, जिस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि यह कार्यवाही एक पक्षीय न हो। यदि शासन के दबाव में कुछ लोगों पर कार्यवाही की जाये और कुछ लोगों को इससे मुक्त रखा जाये तो यह न्यायोचित नहीं होगा।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भाजपा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया गया है कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सजग हैं एवं इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति समाज में वैमनस्यता या जिले में अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश करेगा उस पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.