किसानों के मुआवजे को लेकर भाजपा हुई संजीदा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। हाल ही में जिले में हुई असमय वृष्टि एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति को लेकर जिला भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला कलेक्टर से भेंट करने पहुंचा एवं इस अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन के नेत्तृत्व में जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे इस प्रतिनिधि मंडल में लालू राय, प्रहलाद पटेल, शफीक पटैल, सुरेश भांगरे, राधेश्याम बधेल, सुमित राय, पीयूष दुबे, इत्यादि शामिल रहे।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि गत एक सप्ताह से सिवनी जिले के विभिन्न ग्रामों में असमय हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पहले से ही सरकार के कर्ज माफी के झूठे वादों से परेशान किसान पर इस तरह की दोहरी मार पड़ने से वह बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। अतः तत्काल चौपट हुई फसल का सर्वे करवाकर नुकसानी का सही – सही आंकलन किया जाये एवं राहत राशि प्रदान करने का कार्य किया जाये।

ज्ञापन में कहा गया है कि रबी की फसल हेतु किसानों के द्वारा विभिन्न सहकारी समितियों से लिये जो कर्ज लिया गया है उसे माफ किया जाये।

ज्ञापन में कहा गया है कि गेहूँ उपार्जन की पंजीयन की तारीख 15 मार्च तक बढ़ाई जाये एवं पिछले वर्ष प्रति हेक्टेयर गेहूँ खरीदी की जो मात्रा तय की गयी थी उसे भी बढ़ाया जाये। साथ ही पिछले वर्ष गेहूँ की घोषित की गयी प्रोत्साहन राशि जो कि 160 प्रति क्विंटल है वह शीघ्र ही किसानों के खातों में जमा की जाये।

ज्ञापन में जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा घाटी सिंचाई परियोजना में सिवनी जिले का नाम लाभान्वित जिलों में नहीं है जो कि दुःखद एवं दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है। इसलिये जिलाधिकारी से आग्रह किया गया कि सिवनी जिले का नाम इस परियोजना में जोड़कर सिवनी जिले के किसानों तक इसका लाभ पहुंच सके यह सुनिश्चित किया जाये।