भाजपा का रक्तदान शिविर आज

 

सेवा के संकल्प के साथ मन रहा प्रधानमंत्री का जन्म दिन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।

इसी परिपेक्ष्य में मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवम भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन के आह्वाहन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्त्ता रक्तदान करेंगे।

पियूष दुबे जारी विज्ञप्ति के अनुसार नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहा है, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व समाजसेवा की प्रेरणा देता है इसलिये उनके जन्मोत्सव को रचनात्मक रूप से मनाया जाने की भावना सभी कार्यकर्त्ताओं में थी, जिन्हें जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी एवम सेवा सप्ताह प्रभारी संतोष अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करके मूर्त रूप दिया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके उपस्थित रहेंगी। इस रक्तदान शिविर में भाजपा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, एवं नरेंद्र मोदी के समर्थक रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर के साथ साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसमे शहर के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क रोगो का उपचार करेंगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य पीयूष दुबे, जिलाध्यक्ष जयदीप चौहान, नगर अध्यक्ष राहुल पांडेय एवं समस्त पदाधिकारियों ने सभी लोगों से रक्तदान शिविर में शामिल होने की अपील की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.