अरी में जारी है सटोरियों का आतंक!

 

 

खुलेआम लिखा जा रहा सट्टा, पुलिस बनी मूकदर्शक!

(टूप सिंह पटले)

अरी (साई)। अरी थाना पुलिस की कथित अनदेखी के चलते क्षेत्र में सटोरियों की पौ बारह हो रही है। सट्टे जैसी सामाजिक बुराई की जद में उलझकर लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस का मौन भी आश्चर्य को जन्म दे रहा है।

बताया जाता है कि क्षेत्र के गंगेरूआ, धपरा, ताखला, सजनवाड़, दोदीवाड़ा आदि ग्रामों में सटोरियों के एजेंट बेखौफ होकर सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं। यहां तक कि गंगेरूआ में शाला के बाजू (चित्र देखें) में ही खुलेआम दरी बिछाकर सट्टा लिखने का काम जारी है।

शाला के बाजू में ही बेखौफ चल रहे सट्टे के कारोबार से विद्यार्थियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिन भर विद्यार्थी उत्सुकतावश सट्टा लिखने वाले युवक को देखते रहते हैं। विद्यार्थियों के मन में यह कोतुहल अवश्य रहता होगा कि बाहर बैठा युवक किस बात के पैसे लेकर किस चीज की पर्ची दे रहा है!

ग्रामीणों ने बताया कि सट्टे की जद में फंसकर अनेक लोगों के घर तबाह भी हो चुके हैं। लोगों के द्वारा घरों की सामग्री बेचकर भी सट्टा खेला जा रहा है, वहीं लोग बकरा, बकरी, एवं अन्य सामग्रियों की चोरी कर सट्टा लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले में प्रभावी पहल की अपील की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.