अधिकृत नजदीकी दुकानदार से संपर्क कर घर मांगा सकेंगे किराना,सब्जी एवं फल

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जिले के आमजनों को सुरक्षित एवं सुविधानुसार जरूरी किराना, सब्जी एवं फल आपूर्ति हेतु 316 व्यवसाईयों को आवश्यक वस्तुयों की घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किया गया है।

सामान्यजन अपने नजदीकी दुकानदार से व्हाट्सएप अथवा मोबाइल से संपर्क कर होम डिलीवरी हेतु प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक आर्डर दे सकेंगे तथा दुकानदार द्वारा दोपहर 02ः00 से रात्रि 08ः00 बजे तक संबंधित व्यक्ति को समान की घर पर डिलीवरी की जाएगी। सभी व्यवसाई आम जनों को निर्धारित मूल्य पर ही वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे तथा घर पहुंच सेवा सेवा हेतु अधिकतम 20 रुपये डिलीवरी चार्ज के रूप में लेंगे।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.