अब तक नाबालिग ने दे दिया होगा शिशु को जन्म!

 

 

तीन माह में भी नहीं लग सका गायब नाबालिग का सुराग!

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। केवलारी थाने के खैररांजी ग्राम में जुलाई माह में गायब हुई एक नाबालिग का सुराग लगाने में पुलिस अभी भी खाली हाथ ही है। नाबालिग जब गायब हुई थी तब वह सात माह की गर्भवती बतायी जा रही थी। इस लिहाज़ से अब तक उसका प्रसव हो चुका होगा।

केवलारी पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जुलाई माह में नाबालिग के गायब होने की शिकायत लेकर उसकी माता केवलारी थाना गयी थी, किन्तु उस समय उसकी माँ से आधार कार्ड आदि लाने की बात कहे जाने पर वह वापस लौट गयी थी। उसके एक माह बाद पुनः वह वापस गयी तब उसकी रिपोर्ट लिखी गयी।

सूत्रों का कहना था कि पुलिस के संज्ञान में यह बात आयी है कि गायब नाबालिग की चचेरी बहन एवं उसके भाई तथा भाई के एक नाबालिग मित्र के सामने गायब नाबालिग ने एक थैले में सामान भरा और उसके बाद आरोपी युवक की बहन के कहने पर नाबालिग को इनके द्वारा गाँव के बाहर तक छोड़ा गया था।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इसके बाद आरोपी की बहन के साथ नाबालिग नैनपुर गयी, जहाँ उसने एक महिला चिकित्सक से इसका परीक्षण करवाया और उसके बाद नाबालिग को वापस उसके घर ले जाकर छोड़ दिया गया था। घर वापस लौटने के बाद नाबालिग के द्वारा खेत जाने की बात कही गयी थी। उसके बाद से नाबालिग वापस नहीं लौटी है।

सूत्रों के अनुसार यह पूरा वाकया जुलाई माह का बताया जा रहा है। जुलाई माह में नैनपुर में महिला चिकित्सक के द्वारा किये गये परीक्षण के उपरांत यह बात साफ हो गयी थी कि नाबालिग सात माह की गर्भवती थी। सूत्रों ने कहा कि इस हिसाब से सितंबर या अक्टूबर माह तक नाबालिग का प्रसव भी हो गया होगा।

सूत्रों ने कहा कि यक्ष प्रश्न यही है कि वर्तमान में नाबालिग है कहाँ? सूत्रों ने कहा कि 24 जुलाई को जब नाबालिग की माँ पहली बार केवलारी पुलिस के पास गयी तभी अगर केवलारी पुलिस के द्वारा इस मामले को गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही कर दी गयी होती तो यह मामला सुलझ गया होता।

रखी है गिरवी जमीन : सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मामले में आरोपी के द्वारा अपनी लगभग पौन एकड़ जमीन को एक महिला के पास 30 हजार रूपये में गाँव की ही एक महिला के पास चार या पाँच साल के लिये फसल सहित गिरवी रखा गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपी ने यह राशि संभवतः केवलारी थाने में दलाली करने वालों के जरिये थाना प्रभारी को दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.