(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। एडिप योजना अंतर्गत सहायक उत्पादन केन्द्र (एलिम्को) जबलपुर के माध्यम से अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को मोट्राइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदाय करने हेतु मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 26 जुलाई को नगर पालिका परिषद के मानस भवन के हॉल में 11 बजे से 05 बजे तक किया जायेगा।
शिविर स्थल पर अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र (जो 80 प्रतिशत या उससे ऊपर हों), आय प्रमाण पत्र रूपये (15000 रूपये प्रतिमाह या उससे कम), दिव्यांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज का एक फोटोग्राफ, निवास के प्रमाण हेतु – वोटर कार्ड, बी.पी.एल.कार्ड, राशन कार्ड आदि की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति सहित उपस्थित होने की अपील की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.