जिले में लंबे समय से जारी थी पाईप की चोरी
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। जिले में नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं में प्रयुक्त होने वाले लोहे के पाईप की चोरी की घटनाओं पर से पर्दा उठ सकता है। लखनादौन पुलिस के हत्थे एक दर्जन से ज्यादा आरोपी लगे हैं, जिनके कब्जे से चार लाख 70 हजार रूपये के लोहे के पाईप जप्त किये गये हैं।
लखनादौन पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पाईप चोरी की घटनाएं लंबे समय से प्रकाश में आ रहीं थीं। इसके पहले मुंगवानी क्षेत्र में भी ग्रामीणों के द्वारा पाईप चोरी कर रहे लोगों को घेरकर पुलिस को सूचना दी गयी थी। इस मामले में बण्डोल थाने में कार्यवाही प्रचलन में भी है।
सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लोहे के पाईप चुराकर ले जाने की फिराक में हैं। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के हत्थे जब आरोपी चढ़े तो ट्रक क्रमाँक आरजे 05 2036 में भारी तादाद में पाईप मिले एवं इस वाहन के आगे पायलेटिंग करने वाली स्विफ्ट कार क्रमाँक एचआर 74 ए 7345 को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन एवं लखनादौन के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गयी इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जी.पी. शर्मा, प्रधान आरक्षक सदाराम बघेल, आरक्षक मनमोहन मिश्रा, अजय मण्डल, मोंटी गोखले, राहुल कुशवाहा, प्रियंक तिवारी एवं प्रकाश के द्वारा इस अंर्तराज्यीय गिरोह को धर दबोचा गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा लोहे के 47 पाईप जिनकी अनुमानित बाजारू कीमत चार लाख 70 हजार रूपये है को चोरी कर ले जाने की बात स्वीकार की गयी है।
ये हैं आरोपी : इरशाद (24) पिता इल्यास निवासी उटावड़ थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा, अजय कुमार (19) पिता गौरी शंकर भगेले निवासी टीचर कॉलोनी, पवन चौधरी (24) पिता होतीलाल चौधरी, गोपाल चौधरी (21) पिता मनवीर सिंह चौधरी, राधाकृष्ण बघेल (20) पिता महेन्द्र सिंह बघेल, प्रशांत चौधरी (21) पिता चरण सिंह चौधरी, नौशाद मुसलमान (25) पिता ममनूर मुसलमान, आसिफ (20) पिता कय्यूम मुसलमान, गोपाल बघेल (19) पिता महेन्द्र सिंह बघेल, कासिम (21) पिता कय्यूम मुसलमान सभी निवासी थाना कोतवाली सासनी, जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हैं।
इसके अलावा इमरान (28) पिता शहीद मुसलमान, निवासी उटावड़ थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा, तैय्यब (31) पिता मंगलवार मुसलमान निवासी ग्राम बुबलेहड़ी थाना पुनाहना जिला नुहू हरियाणा, साहिल (28) पिता फजरूद्दीन मुसलमान ग्राम डुंगेजा थाना पुनाहना जिला नुहू हरियाणा इस वारदात में आरोपी बने हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.