जलकार्य के गड्ढे बन रहे दुर्घटनाओं का कारण!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद की बेढंगी चाल थमने का नाम नहीं ले रही है। जलकार्य विभाग के द्वारा भूमिगत पाईप लाईनों के रखरखाव के लिये किये जाने वाले गड्ढों को उचित तरीके से नहीं भरे जाने के चलते ये दुर्घटनाओं का कारण बनते दिख रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा पत्थर में अशोक नगर के पास भूमिगत पाईप लाईन को सुधारने के बाद पालिका के द्वारा बेतरतीब तरीके से भरे गये गड्ढे में एक बाईक सवार उछलकर बुरी तरह घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त बाईक सवार एसपी बंग्ले से अपर बैनगंगा कॉलोनी की ओर जा रहा था। इसी बीच चार पहिया एक वाहन को बचाने के चक्कर में बाईक सवार असंतुलित हुआ और वह सड़क किनारे खुदे गड्ढे में बाईक सहित गिर गया। बाद में लोगों ने उसे और उसकी बाईक को गड्ढे से बाहर निकाला। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.