सीसी रोड का डामरीकरण, हुई शिकायत

 

अधिवक्ता प्रदीप पटेल ने उठाया छपारा की सड़क का मामला

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पंचायत छपारा के द्वारा छपारा शहर में महज़ तीन माह पहले बनायी गयी एक सीमेंट कांक्रीट सड़क के जर्जर होने पर रातों रात उसे डामरीकृत किये जाने की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गयी है।

बताया जाता है कि 14वें वित्त आयोग के परफॉर्मेंस ग्रांट के तहत लगभग पचपन लाख रूपये की लागत से विकास खण्ड छपारा में सुभाष तिराहा से बाज़ार चौक तक की बनायी गयी सीमेंट कांक्रीट सड़क के लिये चार बार प्रशासकीय स्वीकृति (टुकड़ों टुकड़ों में) प्राप्त करना भी आश्चर्य जनक ही है।

बताया जाता है कि सीमेंट कांक्रीट सड़क में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया था। इस सड़क की तराई भी नहीं कराये जाने से यह बनने के महज़ तीन माह में ही खराब हो गयी थी। इस मामले में जब शोर शराबा हुआ तो इस सड़क पर सीमेंट के ऊपर डामरीकरण करवा दिया गया।

लोगों का कहना है कि अब जबकि सीसी रोड को डामरीकृत कर दिया गया है तब पूर्व की सीसी रोड की जाँच करना शायद संभव नहीं होगा। इतना ही नहीं लोगों ने यह भी कहा है कि सीसी रोड के निर्माण के दौरान लगाये गये बिल बाउचर में जीएसटी का भुगतान नियमानुसार किया गया है अथवा नहीं! इसकी जाँच भी विक्रय कर विभाग को करना चाहिये।