प्रतिमाओं की स्थापना से पहले निकली शोभायात्रा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मोहगाँव (साई)। त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज़ शोभायात्रा के साथ नागपुर रोड स्थित ग्राम मोहगाँव मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस आचार्य पं.रविकान्त पाण्डेय, पं.विजय उपाध्याय, पं.सुमित चौबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ग्राम वासियों ने नूतन मूर्तियांे की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस धार्मिक आयोजन मे लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान उमा शंकर उसराठे द्वारा प्रायश्चित संकल्प, दसविधि स्नान, गणपति पूजन करते हुए नव निर्मित मंदिर में मण्डलांे का आव्हान पूजन किया गया।

भगवान भोलेनाथ, परिवार सहित पवन पुत्र हनुमान महाराज के साथ मूर्तियों को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास जलाधिवास, घृताधिवास, मिष्ठान्नाधिवास के साथ शैयाधिवास के पश्चात मूर्तियों को ग्राम भ्रमण, मुख्य मार्ग से कराया गया। मूख्य मार्ग मंे पड़ने वाले सभी मंदिरों में मुख्य यजमान द्वारा पूजन अर्चन कर प्रतिष्ठित ग्राम देवताओं का आशीर्वाद ग्रहण कर कलबोड़ी स्थित राम मंदिर मंे भी पूजा अर्चना की गयी।

इसके उपरांत शोभायात्रा वापस मोहगाँव स्थित नव निर्मित मंदिर परिसर मे पहुँची, जहाँ ग्राम वासियांे ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा एवं मूर्तियांे के साथ मंदिर परिसर में पहुँचने के बाद शोभा यात्रा का विर्सजन हो गया। इसके उपरांत मंदिर परिसर मंे यजमान सपत्नीक यज्ञ मण्डप प्रवेश गणपति पूजन सहित मण्डलस्थ आव्हित देवताओं का पूजन अर्चन संपन्न हुआ।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.