(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मई माह की शुरुआत के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। रविवार को भी दिन के तापमान में उतार चढ़ाव रहा लेकिन अब एक दिन बाद गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
वहीं मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि 24 से 48 घंटों के अंदर प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर,टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।सोमवार को भोपाल संभागों के जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही 08 मई के बाद 45 डिग्री तक पहुंच सकता है मध्य प्रदेश का तापमान।
सूत्रों ने बताया कि मई माह में सूर्य किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं। इस वजह से धूप तीखी होती है और दिन के तापमान में तेजी आती है।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से दोपहर बाद कुछ बादल आने लगते हैं। हालांकि वातावरण में नमी नहीं होने के कारण शनिवार को गरज-चमक की स्थिति नहीं बन सकी। अब एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के संकेत हैं।
इन सिस्टम की वजह से हवा का रुख बदलेगा। अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू होगा। इससे मौसम का मिजाज बदलेगा। 5 मई को बादल घने होकर राजधानी में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.