अपमिश्रण की जारी है जाँच

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में अपमिश्रण को लेकर जाँच सतत रूप से जारी है।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर घंसौर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण के सयुंक्त दल द्वारा शनिवार को को घंसौर स्थित तृप्ति होटल से दूध एवं गुझिया के नमूने लिये गये साथ ही प्रतिष्ठान में स्थित दूषित खाद्य तेल का विनिष्टीकरण कराया गया। जोधपुर मिष्ठान्न भण्डार से दूध बर्फी का नमूना लिया गया है।

सोमवार को दल के द्वारा विष्णु किराना छपारा से दही, श्रीराम दूध डेयरी छपारा से ब्रेड एवं बैनगंगा दूध डेयरी छपारा से दही एवं दूध का नमूना लिया गया है। इन्हें जाँच हेतु राज्य प्रयोग शाला भोपाल की ओर भेजा गया है, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान नमूना कार्यवाही के साथ दल द्वारा दूषित खाद्य पदार्थों का मौके पर विनिष्टीकरण कराया गया। परिसर में पायी गयी कमियों के संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस संबंधित प्रतिष्ठान को जारी किये जा रहे हैं जिसका अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित का पंजीयन निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी।