ग्राम पंचायत इमलिया में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

आयोजित शिविर में प्राप्‍त आवेदनों का हुआ त्‍वरित समाधान

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गुरूवार 19 दिसम्‍बर को ग्राम पंचायत इमलिया में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में शासन की समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन लिए गए शिविर में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छपारा श्री प्रभात ठाकुर एवं सरपंच श्री सीताराम धुर्वे एवं वरिष्ठ नागरिक श्री मेहताब सिंह ठाकुर एवं पंचायत के पंचगंणो एवं ग्रामीणजन की उपस्थिति रही। आयोजित शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी -कर्मचारी द्वारा विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त कर निराकरण किए गए।

शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा  श्री राकेश दुबे द्वारा सुंदर बाई/बलराम, सिमिया बाई/छत्तन, ओमवती/जँगीलाल विश्वकर्मा, समीम बी/फैयाज खान, सुनीता/रमेश चौक़से कल्याणी पेंशन हितग्राहियों के पेंशन स्वीकृत किये गये तथा स्वीकृति आदेश उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छपारा द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदाय किए गए।

धनौरा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित

गुरूवार 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत धनौरा में शिविर का आयोजन हुआ।  आयोजित शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ समस्त पदाधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य द्वारा पेट्रोल चलित कचरा गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत को सौंपा गया। सभी चिन्हित विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए एवं प्राप्त आवेदनों का विधिवत रजिस्ट्रेशन होकर ऑनलाइन प्रविष्टि कराई गई।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.