सीएचओ को गृह जिले में दिया जाए प्रशिक्षण : सांसद

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। एनआरएचएम के तहत चयनित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को उनके गृह निवास के निकटतम प्रशिक्षण केंद्र मैं प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि उन्हें तत्कालिक रूप से असुविधा नहीं होगी साथ ही प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत उन्हें वहीं नियुक्ति दी जा सके।

उक्त आशय का पत्र बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को प्रेषित किया है।

यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया कि प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को लिखे पत्र में सांसद डॉ बिसेन ने उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनवरी 2020 में एनआरएचएम के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का चयन किया गया था।

उन्हें प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा था किंतु कोरोना के चलते उनका प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया था जिससे सभी प्रशिक्षणार्थी अपने अपने घर चले गए थे। अब पुनः प्रशिक्षण हेतु उन्हें बुलाया जा रहा है। डॉ बिसेन ने इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में आवागमन के साधन नहीं होने से उन्हें प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने में दिक्कत आ रही है। डॉ बिसेन ने कोरोना की वजह से जारी लॉक डाउन के मद्देनजर सुझाव दिया है कि चयनित प्रशिक्षणार्थियों को उनके गृह निवास के निकटतम प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाए तथा प्रशिक्षण उपरांत गृह जिले में ही उनकी नियुक्ति की जाए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.